किचन में सिलेंडर बदलते समय लगी आग, चार लोग झुलसे


काशीपुर। काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित नगर की पॉश कॉलोनी में एक घर में किचेन में सिलेंडर बदलते समय आग भड़क गई। बेकाबू आग की चपेट में आकर दो महिलाओं समेत कुल चार लोग झुलस गए। उन्घ्हें इलाज के लिए रामनगर रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

काशीपुर बाजपुर रोड स्थित मिल कॉलोनी में गजेंद्र सिंह पुत्र स्व. दर्शन सिंह परिवार के संग रहते हैं। कपास मिल कंपाउंड में गजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दीपा नेगी किचेन में खाना बना रही थीं कि गैस के पाइप से लीकेज होने की वजह से आग भड़क गई। हादसे में दीपा नेगी झुलस गईं। उसे बचाने आए उनके बेटे तुषार और सास विमला देवी भी झुलस गए। तीनों को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उधर, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाया। इससे पूर्व मोहल्ले के लोगों ने झुलसे लोगों को बमुश्किल निकाला। सभी को काशीपुर में रामनगर रोड स्थित चामुंडा अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पड़ोस के रहने वाले पंकज कुमार अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने अचानक तेज आवाज सुनी जिसके बाद वह अपने घर से बाहर निकल आए। उन्होंने अंदर सभी लोगों से बाहर आने को कहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा में पलायन प्रभावित क्षेत्रों में दें विशेष ध्यानः मुख्यमंत्री

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट