सड़क को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल। जनपद उत्तरकाशी के सुस्त सिस्टम को ग्रामीणों ने चेताया।
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो।
उत्तराखंड बनने के बाद आजतक गाँव मे सड़क न पहुँचने से नाराज मंडियासारी गाँव के ग्रामीणों ने सिस्टम को चेताते हुए लोक निर्माण विभाग और जिला प्रसासन के खिलाफ गाँव के ही मंदिर के सामने एक दिन के लिए धरने पर बैठ गए है । इस धरने पर खास बात यह है इसमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग महिलाएं धरने पर बैठ कर सिस्टम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रही है।ग्रामीण ने जिला प्रसासन और लोक निर्माण विभाग को 15दिन में सड़क कार्य शुरू करने की चेतावनी दी है।आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि गाँव की सड़क का कार्य 15दिन में शुरू नही होता है तो ग्रामीण बच्चे लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यलय में धरने पर बैठ जायेगे।
आपको बता दे ग्रामीण पिछले साल भी 3माह के लिए धरने पर बैठे थे। प्रसासन के आगे आने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया था । पिछले दो सालों से कई बार चक्कर काटने के बाद भी सड़क का कार्य शुरू नही हुआ है। जिससे ग्रामीणों का सब्र जवाब देने लगा है। ग्रामीण विभाग और जिला प्रसासन के सुस्त रवैया से बेहद खफा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिलाओ के साथ धरना प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों के माने तो 5किलोमीटर का पैदल सफर तय करने से ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। वंही यह परेशानी गर्भवती महिला, बीमार बुजुर्ग के साथ और बढ़ जाती है।मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान अनिल रावत,विजयपाल रावत ,ममराज सिंह,मदन सिंह सरोजनी,पमिता, बनित,आश देवी ,जगदीप शाह ,बाला, जयेंद्र सिंह,कृपाल सिंह,मंगल सिंह मौजूद रहे और अपनी नाराजगी दिखाई है।
वंही जिलाधिकारी को जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने अधिकारियों से अपडेट की बात कह कर कार्यवाही की बात कही