रसूक दारों के आगे मौन बना प्रशासन? अधिकारियों के सामने हो रहा जनपद उत्तरकाशी में अवैध निर्माण

अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो


यंहा सिस्टम रसूक दारो के सामने मोन है?


उत्तरकाशी।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में अवैध अतिक्रमण व नियमों को ताक पर रखकर भवनों के निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आलम यह है कि जिलाधिकारी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर बिना नक़्शे पास किये हुए ही भवन का निर्माण हो रहा है। लेकिन उसके बाद भी जिले के अधिकारी मूक दर्शक बने है। 


आपको बता दें कि उत्तरकाशी जनपद आपदा की दृष्टि से अति संवेदन शील होने के साथ ही जॉन 5 में हैं। लेकिन उसके बाद भी यहाँ नियमो को ताक में रखकर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। यहां भवनों के निर्माण के लिए जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा पास होता है। लेकिन जिला प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से रसूखदारों के लिए सब नियम कानून माफ है। यही कारण है कि डीएम कार्यालय से 50 मीटर दूरी पर एक भवन स्वमी चौथी व पांचवीं मंजिल का भवन बना रहा है लेकिन अधिकारी मौन बने हैं। पास के ही जब एक ब्यक्ति ने शिकायत की तो चालान काट दिया गया। लेकिन उसके बाद भी निर्माण नही रूक पाया। इससे साफ है कि प्रशासन और भागीरथी प्राधिकरण रसूक दारों पर कार्यवाही करने की जगह मोटी रकम वसूल रहा है।


क्या कहता नियम--


भवन बनाने से पहले जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा पास करवाना होता है।


Ngt के 100मीटर दायरे में कोई निर्माण कार्यं नही हो सकते है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।