पुणे में संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव का हुआ अंतिम दाह संस्कार। धरना प्रदर्शन कर ग्रामीण सरकार पर बनाएंगे जांच का दबाव। फिलहाल सरकार मोन।
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो (बलबीर परमार )
उत्तरकाशी के डांग गाँव के युवक देव चंद रमोला की नोकरी के दौरान संदिग्ध हालत में शव मिलने से उत्तरकाशी में आक्रोश का माहौल है।युवक बीते कुछ सालों से महाराष्ट्र पुणे में होटल लाइन में नोकरी करता रहा था। हाल में कुछ समय से युवक नए होटल में नोकरी शुरू की थी। चुनाव के दौरान युवक मतदान करने घर भी आया था और बहन की शादी को लेकर उत्सुक भी था, जल्द बहन की शादी पर घर आने की बात भी घर वालो से कर के गया था।
लेकिन युवक के सपने साकार हो पाते उससे पहले युवक का शव एक कमरे में कटे हुए गले की हालत में मिला ।
घटना 6नवंबर की है। जिसके बाद युवक के शव को आज देर रात गाँव लाया गया। वंही आज ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ युवक का दाह संस्कार कर दिया । इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र के लोगो में गुस्सा देखा जा रहा है। वंही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उत्तरकाशी के सभी लोग उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखिरियाल निशंक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। वंही युवक के शव लेने गए दो युवकों की माने तो होटल मालिक व्यवहार बिल्कुल भी सही नही था वह लगातार युवकों को डरा रहा था, होटल मालिक शव देने के लिए मना कर रहा था और वंही जलाने को लेकर दबाव बना रहा था। आपको बता दे जनपद उत्तरकाशी से बड़ी संख्या में युवा महाराष्ट में नोकरी करते है। जिससे इस घटना के बाद दहसत पूरे क्षेत्र में देखी जा रही है। सभी घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने की माग कर न्याय की मांग कर रहे है।
ग्रामीणों की माने तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन कर सरकार पर जांच के लिए दबाओ बनाया जाएगा। फिलहाल त्रिवेंद्र सरकार हर बार की तरह चुप्पी साधे हुई है।