जनपद उत्तरकाशी में टी 10 ओपन बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

अरण्यरोदन टाइम्स


उत्तरकाशी  18 नवम्बर  2019 सूचना  विभाग 
ओपन बालिका जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बेटी- बचाओ- बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिलाधिकारी डा0 श्री आशीष चौहान  व पुलिस अधीक्षक श्री पंकज भटृ ने मनेरा स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया । 
ओपन बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लाकों से प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है , यह प्रतियोगिता 18 एंव 19 नवम्बर तक मनेरा स्टेडियम में चलेगी । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चिन्यालीसौड़ , मोरी, डुण्डा, भटवाड़ी, ब्लाक के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुये उन्हें अच्छे प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएं दी । क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन आज पहला 10 ओवरों का मैच चिन्यालीसौड के कस्तूरबा गांधी नवोदय  व भटवाड़ी ब्लाक के मसीह दिलासा स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज की । कस्तूरबा गांधी विद्यालय से सबसे ज्यादा रन 26 दीपिका व प्रज्ञा ने 02 विकेट ले कर मैच में शानदार प्रदर्शन किया । 
जिलाधिकारी डा0 श्री चौहान ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा की दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बेहतर खेल का प्रदर्शन करें उन्होनें कहा कि बेटी- बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य  बालिकाओं के समग्र विकास व अन्य प्रतिस्पार्ध में आगे बढ़ाना है , जिससे समाज में बालक ही नहीं अपितु बालिकाओं के मनोबल व प्रतिभा को भी एक नई दिशा मिल सके । 
इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी , वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही , जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह ,खण्ड शिक्षाधिकारी भटवाड़ी हेमलता गौड, उप खेल अधिकारी निर्माला पन्त , निधि बेनजोला , सन्दीप राणा सहित अन्य मौजूद थे ।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।