संदेश
जनपद उत्तरकाशी डॉक्टरों की निगरानी में कोरोना पॉजिटिव 7दिन में हुआ नेगेटिव
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जनपद उत्तरकाशी में कोरोना पॉज़िटिव की दुसरी जांच आई नेगेटिव। डॉक्टरों की टीम ने कोरोना पॉजिटिव को 7दिन किया ठीक बलबीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स।। उत्तरकाशी।,16मई। जिले मैं शनिवार को राहत भर खबर आई है। उत्तरकाशी में सूरत गुजरात से आया एक पॉजिटिव की जांच नेगेटिव आया है। उक्त बात की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी जोशी ने बताया है कि अब जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। एक मात्र पॉजिटिव की रिपोर्ट भी आज नेगेटिव आ गई है। डॉक्टर सुबेग सिंह एवम् मेडिकल टीम डॉक्टर तरुण डाक्टर सुजाता सिंह के निरंतर किए गई मेडिकल उपचार के 7दिन बाद कोरोना पॉजिटिव युवा की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। हालांकि अभी भी डॉक्टर युवक पर नजर बनाए रहेंगे। जनपद में सात मई को अपने तीन साथियों संग गुजरात के सूरत से जनपद उत्तरकाशी लौटे यहां के एक युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया। 9मई को देर शाम तक कोरोना की पुष्टि युवक में हुई थी। ग्रीन जोन उत्तरकाशी में इसी के साथ कोरोना संक्रमण का पहला मामला दर्ज हो गया था। सूरत से आया यह युवक उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा ब्लॉक अंतर्गत गांव धनारी पट्टी का रहने
होम्योपैथिक के समस्त चिकित्साधिकारी व कर्मचारी डटे कोरोना वारियर्स बन कर।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बलबीर परमार अरणरोदन टाइम्स उत्तरकाशी।। पूरे विश्व को खतरे मे डाल चुका कोरोना बहुत कुछ सीखा भी रहा है। डॉक्टरों,नर्सो और स्वास्थ्यकर्मियो के कोरोना वारियर्स बड़ी भूमिका निभा रही है। कोरोना ने समाज में सबका नजारिया बदला दिया है। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अपने अपने स्तर से जागरूक कर रहे है। कोरोना को कुदरत का कहर मानने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। परिवर्तन प्रकृति का ही नियम है। कोरोना की वजह से समाज मे काफी बदलाव आया है। समाज के हर वर्ग की सोच बदली है। लोगों का नजरिया बदला है। संपूर्ण उत्तराखंड के साथ ही जनपद उत्तरकाशी में भी होम्योपैथिक के समस्त चिकित्साधिकारी व कर्मचारी पूरा विभाग बॉर्डर में आने जाने वालों लोगों की स्क्रीनिंग करने , वॉर रूम, QRT टीम, आइसोलेशन वार्ड, होमकवारन्टीन लोगों की जांच करने व जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में दिन रात 24 घण्टे की ड्यूटी में कोरोना को हराने में लगे हैं। कोरोना महामारी में होम्योपैथिक के समस्त कर्मचारी कोविड 19 के खिलाफ पूरा विभाग एक जुट होकर कोरोना जैसे घातक बि मारी को हराने में लगे हैं। जिला ह
वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
वैश्विक महामारी में जन जागरूकता के मसीहा बने सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी नई टिहरी नैनबाग (अरण्यरोदन टाइम्स संवाददाता) । कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए जन जागरूकता के मसीहा बने व अपने क्षेत्र व जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटीव केस न होने के कारण तहसील नैनबाग के सैक्टर मजिस्ट्रेट (A.E) शिवराम जगूड़ी जी अभी बखूबी चर्चाओं में हैं। सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी जी लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों से हाथ जोड़कर दिन रात अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक करने में लगे हुए हैं। उनका समस्त जनता से एक ही आग्रह है कि आप अपने घरों में रहें, व सुरक्षित रहें। प्रत्येक आदमी मास्क बनें, व सोशल डिस्टेंस (समाजिक दूरी) कम से कम एक मीटर बनाये रखे। आंख, नाक, मुंह को छूने से रोके व बार-बार हाथों को साबुन से धोते रहें। जरूरी ही कार्यों हेतु पास बनाकर घरों से बाहर निकलें व राष्ट्रहित में इस लॉकडाउन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। शिवराम जगूड़ी जी जिला टिहरी कैम्पटी थाना और नैनबाग चौकी पुलिस व तहसील प्रशासन नैनबाग के कोरोना योद्धओं से अत्यन्त प्रभावित ह
लाल घाटी के युवा कोरोना संकट में निभा रहे अहम भूमिका क्षेत्र में ग्रामीणों की मदद के साथ राशन रसोई गैस की समस्या पर प्रसासन को भी करा रहे अवगत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बलबीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश की ग्राम पंचायत अहम भूमिका निभा रही है। वंही उत्तराखंड की ग्राम पंचायत भी इस घड़ी में कंही पीछे नही है। उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी में ग्राम पंचायत ठाण्डी के युवक पूरे क्षेत्र के लिए मिशाल बने हुए है। इन ग्राम पंचायत के युवाओं ने सामाजिक एकता परिवार ठाण्डी के नाम से एक संस्था का गठन कर ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यों, पौराणिक संस्कृति ,शिक्षा सुधार व महिला सशक्तिकरण को जागरूक करने का अभियान पिछले कुछ सालों से लगातार जारी है। इस घड़ी में युवाओं की सोच के साथ *गाजणा पट्टी के सात ग्राम पंचायत ठाण्डी, जालंग,कमद,कुमारकोट,ब्रह्मपुरी,भड़कोट और सटियालीधार मेंं यूूवाओ की मुहिम पर इस विश्व बीमारी की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान लगातार चलाया चलाया हुआ है। जागरूक अभियान के साथ ग्रामीणों का 37 लड़कों का यह ग्रुप एक दर्जन ग्रामपंचायतों में अभी तक 3000 मास्क, 1200 डिटोल साबुन, 200सैनिटाइजर ओर गाँव में जगह जगह छिडक़ाव अभियान के लिए 40 लीटर सैन्टाइज़ का उपयोग करके लोगों को जागरूक कर रहे है,साथ ही नेटवर्क की सुविधा न होने पर
जनपद उत्तरकाशी में पीएम राहत कोष में काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने दी राहत राशि
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने आशीष के रूप में भेंट किए एक लाख रुपए। अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो उत्तरकाशी ।। विश्व व्यापी कॉरॉना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही मुहीम को आगे बढ़ाते हुए उत्तरकाशी काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत श्री जयेंद्र पुरी द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चेक काशी विश्वनाथ जी के आशीर्वाद के रूप में भेंट किया। उन्होंने उक्त धनराशि का चेक गंगोत्री विधायक गोपाल रावत एवम जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में भेंट किया। साथ ही महंत जी द्वारा विश्व कल्याण के लिए महामृत्युंजय भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना की गई एवम आशीष प्रदान किया गया कि जल्द ही इस महामारी से भारत को निजात मिल जाएगी। महंत जयेंद्र पुरी द्वारा देशवासियों से आग्रह किया गया कि इस महामारी से लड़ने में सभी एकजुटता दिखाएं एवम सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का अक्षरस: पालन करें। अधिक से अधिक प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करें। जनपद में इस बड़ी लड़ाई लड़ने के पुरोहितो और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पीएम राहत कोष में दान दे रहे
लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बलबीर परमार अरण्यरोदन टाईम्स ब्यूरो उत्तरकाशी डुंडा।।कोविड-19 कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां एक तरफ प्रशासन और सरकार लगी हुई है तो वहीं जनप्रतिनिधि भी इससे पीछे नहीं है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने डुंडा ब्लॉक धनारी पट्टी में दर्जनों गांव में सैनिटाइजर मास्क बांटे और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया वही घर-घर जाकर लोगों को को सोशल डिस्टेंस होम क्वॉरेंटाइन से कोरोना महामारी के बचने के लिए सोशल डिस्टेंस की भी अपील की। वहीं ग्रामीण इलाकों रास्ते और गलियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाया इस दौरान जब छिड़काव कर्मचारी थक गए तो जिला पंचायत संगठन के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कई जगह पर खुद भी छिड़काव किया। ग्रामीण इलाकों में कीटनाशक दवाई और जागरूकता का जरूरी इसलिए भी है क्योंकि आजकल बाहरी देश और प्रदेशों में काम करने वाले अधिक से ग्रामीण गांव में जमा हो रखे हैं जिनको जागरूक करना बहुत जरूरी है। प्रदीप भट्ट लॉक डाउन के बाद से कई गाव में जाकर सेनिटाइजर के साथ ग्रामीणों को मास्क बांटे और ग्रामीणों को जागरूक करने में लगे है। प्रतिनिधि के तौर पर एक